लेमेन इव्हैन्जलिकल फैलोशिप इंटरनेशनल

संदेश-उपदेश

 

'जो मुझसे हे प्रभुहे प्रभुकहता है, उनमे से हर एक  स्वर्ग के राज्य मे प्रवेशकरेगा।'

 

          मत्ती (7:1-29)

            'जो मुझसे हे प्रभुहे प्रभुकहता है उनमे से हर एक  स्वर्ग  के राज्य मे प्रवेशकरेगा।'

 

 

मसीहत तो अन्तत: परमेश्वर की इच्छा करने तक ही सीमित रह गई हैआप परमेश्वर के वचन को हल्की रीति से नजरअंदाज नही कर सकतेहमारे बोलने और करने में बहुत बड़ा अंतर हैकई  बार प्रार्थना एक अभ्सास और नकल बन कर रह जाती हैहम मुहावरे सीखते है और बोलचाल में उनका इस्तेमाल करते हैमसीह कलीसिया इससे भरी हैहम उसे प्रभुप्रभुपुकारते है मतलब एकमात्र स्वामीजब वह हमारा एकमात्र स्वामी हैं तो परमेश्वर के राज्य के सारे अधिकार हमारे हो जाते हैयदि आप अपने वचनो, क्रियाओ और रिश्ते में परमेश्वर की इच्छा करने से बिना दाये या बाये हाथ को नही हटते, तो राज्य (परमेश्वर का राज्य) के सारे अधिकार आपके हो जाते हैये राज्य जिम्मेदारियों और अधिकारो का हैहमें सकरे मार्ग से ही अन्दर पहुँचना  हैपश्चाताप हमारी मनोदशा को परमेश्वर पर विश्वास और आज्ञाकारिता पूरी करने की स्थिति में ले आता है

            यह संभव है कि हम यीशु को प्रभु माने बिना ही उसके नाम से चमत्काररें और बुरी आत्माओ को बाहर निकालेयदि आपने परमेश्वर को एकमात्र स्वामी बनाया है, तो आप एकमात्र शासक बन जाते हैमूसा ने परमेश्वर को अपना एकमात्र स्वामी बनायामूसा एकमात्र शासक बनापरमेश्वर ने यहोशू से कहा कि उसे परमेश्वर के वचन का पालन करने के लिए उनका मनन करना होगा। जो परमेश्वर के राज्य के नियमों का पालन करते है उन्हे प्रकृति भी पहचानती है

            अमरीका तो आसानी से आपको उसके समुद्री किनारो पर रुकने और ठहरनेदेगाअमरीकी नागरिको के पास बहुत से अधिकार होते है आप उस देश मे जरूरी कागज़ात के बिना प्रवेश नही कर सकतेवह मनुष्य जो परमेश्वर के राज्य मे प्रवेश करना चाहता है उसको इसे व्यवसाय की रीती से लेना होगायदि आप एक कदम आगे बढ़ते है तो वह आपको नौ कदम आगे ले जाएगावह वही है जो आपको ले जाता हैआप देखेगें की आप नही जी रहे है वरन ख्रिष्ट आप मे जी रहा हैआप देखेगें की आप कार्य नही कर रहे है वरन ख्रिष्ट कार्य कर रहा है

            मरकुस (10:19, 20)  'तू आज्ञाओ को तो जानता है हत्याकरना, व्यभिचारकरना, चोरीकरना, झूठी गवाहीदेना, छलकरना अपने पिता और माता का आदर करनाउसने उससे कहा हे गुरुइन सब आज्ञाओ को मैं अपने लड़कपन से मानता आया हूँ।' इस धनी शासक को झूठा सन्तोष था कि वह सारी आज्ञाओ को अपने लड़कपन से मानता आया हैलोग तो बहुत आसानी से कहते है कि वे बहुत वर्ष पहले उनका हृदय परिवर्तन हुआ था। लेकिन साक्ष्य कहा है? यह आशिष भरा जीवन हैआप परमेश्वर के राज्य के सदस्य हैयीशु और परमपिता आएंगे और आप के साथ रहेंगेआइये इन अधिकारो का सम्पूर्ण आज्ञाकारिता के द्वारा सुख उठायेयहां तक कि लोग आपको बुरा कहे और सताये फिर भी आप परमेश्वर के वचन पर स्थिर रहिये, आप देखेगें कि कोई आपको, आनंद, जय और सफलता के स्तर तक उठा रहा है

-       श्री एन. दानिएल

 

More Sermons - Website: http://lefi.org/hindi/HindiSermons.htm

Email: posthindi@lefi.org