लेमेन्स इवैंजलिकल फैलोशिप इंटरनैशनल

संदेश-उपदेश


विश्वास के फल
(The Fruits of Faith)



मैं यहोवा उसका रखवाला हूँ, मैं हर पल उसे जल से सींचता हूँ। मैं दिन-रात उसकी रक्षा करता हूँ, कि कोई उसको हानि न पहुँचाए। यशायाह (27:3)

हम जानते है कि हम सर्वशक्तिमान उद्धारकर्ता के हैं। वह हमारी सुरक्षा का ख्याल रखते हैं, हमें संभालते है और हर पल पानी से सींचते है। जैसा कि मैं में बाइबल पढता हूँ और उसमें उन लोगो के विवरण को देखता हूँ जिनकी जिन्दगी परमेश्वर की वफ़ादारी पर गुज़री है, और यह देख कर मेरा दिल कृतज्ञता से पिघलते लगता है। अब्राहम, युसुफ और एलियाह ने कभी भी दुनियाँ या दुनियाँ के गौरव (यश) को नही ढूँढा। उन्होने हमेशा जीवित परमेश्वर की खोज की एवं उनकी सत्यनिष्ठा को देखा भी, खास कर दानियल ने, उसने नब्बे साल की उम्र में अपने लोगो के लिए उपवास प्रार्थना की, उन्होने अपने जीवन में परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं की पूर्ती होते भी देखी। परमेश्वर ने उन लोगो की मदद के लिए कुस्रू को खड़ा किया। परमेश्वर हमारी जरूरतो की पूर्ती कर सकते हैं। हमारा बैरी हमारे अंदर ही है वह हमसे बाहर नही है। इसलिए जागते रहो और प्रार्थना मे लगे रहो, जिससे "वह पुराना स्वभाव" दुबारे हममें न जाग उठे। जब हम विनम्र होते हैं और हमारा दिल साफ होता है, तो स्वर्ग को भी हममें से प्रवाहित होने का रास्ता मिलता है।

आइन्सटाईन ने भौतिक सूत्र की खोज की, जिससे एक महान भौतिक शक्ति का विस्फोट सम्भव हो सका। परमेश्वर आपको बडे अध्यात्मिक सूत्र एवं महान संदेशो के द्वारा उत्साहित करेंगे। "जो मेरी आज्ञाएँ मानता है एवं उनका पालन करता है, वही मुझसे प्रेम करता है। और जो मुझसे प्रेम करता है, उससे मेरे पिता प्रेम करेंगे। एवं मैं उससे प्रेम करूँगा। और मैं अपने-आप को उस पर प्रगट करूँगा। "परमेश्वर के राज्य की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हे मिलेंगी।" ये सारे महान सूत्र है और आपके जीवन मे इन सारे बातो की पूर्ती हो।

हमने सोचा कि रिट्रीट के आयोजन के लिए हमें अपने घर का कुछ सामान बेचना पड़ेगा, परंतु हमारे घडे मे भोजन एवं कुप्पी का तेल कभी खत्म नही हुआ। और मुझे कुछ बेचने की ज़रूरत नही पड़ी। प्रार्थना ही हमारी असली सहायता है। परमेश्वर ने हमे ऐसे लोग दिए हैं। जो जिम्मेधारियाँ लेते है एवं उन्हे पूर्ण रूप से पूरा भी करते हैं। एक व्यक्ति जो अपना ही स्वार्थ को खोजता है वह घटता ही जाता है जब तक वह खत्म न हो जाए। एक व्यक्ति जो अपना उपयोग परमेश्वर के राज्य के लिए करता है, उसकी बढ़ौती तब तक होती रहती है जब तक पूरी दुनियाँ उसके दिल मे समा न जाए। विश्वास समय के अंत को देख सकता है। विश्वास ऐसे सूत्र का आविष्कार करता है जो समय के अंत को दिखाता है। मूसा ने मसीह के समय को देख लिया था। "भविष्य मे याकूब जड़ पकडेगा, और इस्राएल फूलेगा-फलेगा, और उसके फलो से जगत भर जाएगा।" (यशा 27:6) ध्यान दीजिए इस्राएल समृद्ध होगा परंतु याकूब नही। याकूब बदल गया और तब पूरी दुनियाँ उसके फल से भर जाएगी। परमेश्वर हमारे साथ हैं। रात-दिन परमेश्वर के प्रति, मसीह प्रति सचेत रहने के लिए हमे ऐसी चीज़ो की उम्मीद करनी चाहिए जिन्हे इस दुनियॉं ने कभी नही देखा हो। परमेश्वर रात-दिन आपको बनाए रखेंगे। इस साल भी आपके सामने एक बड़ा युद्ध है। आपके बरताव से लोगो को ये जरूर दिखे कि आप मामूली व्यक्ति नही है। जो भी आपको छूएगा उसे एक बड़ा झटका लगेगा। परमेश्वर आपको अपनी आँखो की पुतली के समान रखेंगे।

और इसे प्रमाणित करने की जिम्मेदारी हमे दी गई है। हर एक व्यक्ति जो यहाँ से किसी भी जगह क्यों न जाए, वह जरूर दूसरो के लिए एक चुनौती बने। आपको सिर्फ उनके करीब रहने की ज़रूरत है, और आपका फल पूरी दुनियाँ भर मे फैल जाएगा। हो सकता है कि आपके अपने लोग ही आपकी हर बात का खंडन करें। जब आप परमेश्वर के फल से लदे होंगे, वे आपसे सीखने की चाह रखेंगे। और आपका विश्वास हर एक दिवार को तोड़ ड़ालेगा। और आप विजयी होंगे।


संदेश-उपदेश - http://lefi.org/hindi/HindiSermons.htm