लेमेन्स इवैंजलिकल फैलोशिप इंटरनैशनल

संदेश-उपदेश


विश्वास की शक्ति
(The Power of Faith)


"परन्तु प्रचण्ड हवा को देखकर वह डर गया।" (मत्ती 14:30)

पतरस यीशु मसीह को स्थिरता से और लगातार नहीं देख रहा था। वह उन्हें संदेह से देख कहा था। उसने हवा को यीशु मसीह के द्वारा नहीं देखा। हमने अपनी समस्याओं को यीशु मसीह के द्वारा देखना है। नहीं तो हम डूब जायेंगे। हमें अपनी समस्याओं को समझना है और यीशु मसीह के द्वारा देखना है। यहाँ पर एक अपरिपक्व मसीही है। जो विश्वास से ज्यादा उत्साह से भरा था।

हम भूल जाते हैं क्योंकि हमारा विश्वास अधिकतर उत्साह ज्यादा होता है। हम दूसरों की नकल करने लगते है। यहाँ पतरस यीशु मसीह की नकल कर रहा था। जब यह सच्चा विश्वास नही बल्कि उत्साह होता है तब शैतान को अवसर मिलता है कि हमें निरुत्साह करके नाश करें। पर यहाँ पतरस के मन में कुछ मात्रा में विश्वास था। इसी वजह से वह पूरी तरह नही डूबा। स्किवा के पुत्र जिनमें विश्वास बिलकुल न था, संत पौलुस की नकल करने लगे। "परन्तु दुष्टात्मा ने उसको उत्तर दिया, यीशु को मैं जानती हूँ और पौलुस को भी पहचानती हूँ, पर तुम कौन हो? और वह मनुष्य जिस में दुष्टात्मा थी, उन पर झपटा और उनको अपने वश में करके उनपर ऐसा प्रबल हुआ कि वे नंगे और घायल होकर उस घर से निकल भागे।" (प्रेरितों के काम 19:15,16) वे प्रमुख याजक के पुत्र थे। उन्होने दुष्टात्माओं पर अधिकार का प्रयोग करना चाहा, पर यह संभव न था।

याद रखें इस संसार में हम अंधकार की शक्तियों से घिरे हुए हैं। जिस क्षण विश्वास की मात्रा से अधिक कुछ करना चाहें, अंधकार की शक्तियाँ हमको अपने आधीन कर लेंगी। पतरस ने यीशु मसीह की तरह पानी पर चलना चाहा। यीशु ने उसे प्रोत्साहित किया कि वह पानी पर चले। उस समय तेज हवा बह रही थी। पतरस गहरे और गहरे में डूबता जा रहा था। पर यीशु मसीह के पैर नही डूबे। पतरस ने अपना हाथ उपर उठाया और यीशु मसीह को पुकारा। यीशु मसीह ने उसे अविश्वासी आदमी न कहा। पर कहा - "हे अल्पविश्वासी।" हममें विश्वास है पर केवल थोड़ा विश्वास है। एक समय यीशु ने पतरस से कहा - "तुम मेरा अनुसरण नहीं कर सकते, पर बाद में मेरा अनुसरण करोगे। "पर पतरस ने दृढ़ता पूर्वक कहा कि वह अभी ही उनका अनुसरण (पीछा) करेगा। तब उसी रात एक दासी के पूछने उसने यीशु मसीह को पहचानने से भी इन्कार कर दिया। लगातार यीशु मसीह पर निगाह बनाए रखिए। आप में उनकी उपस्थिति का अहसास हमेशा विकसित होता रहेगा। तूफान तीव्र हो रहा है, आप क्यों यहाँ पर हो? कई लोग आप से कहे होंगे। आपको कहना चाहिये। "यीशु मेरे साथ हैं उन्होने मुझे हिलने को नही कहा है। कभी-कभी हमें छोटी तकलीफें बहुत बड़ी दिखाई देती है। क्योंकि उन सभी को हम यीशु मसीह के द्वारा नहीं देखते हैं। जब हम संतों की जीवनी का अध्ययन करते है। तो पातें हैं कि उन्होने अद्‌भुत विश्वास से बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना किया। जो हमें चुनौती देता है। आप कभी-कभी अपनी जगह में यीशु के लिये छोटी चीजों को त्यागने में असमर्थ होते हैं। कभी आपके घर में छोटी-छोटी मुसीबतें आपके सारे ध्यान को खींच लेती हैं। आप यह महसूस नही करते है कि परमेश्वर आपके बच्चों और आपकी देखभाल करते हैं। आप क्रूस की नहीं देखते हैं। यीशु ने कहा - "यदि उन्होने मुझे मार डाला, वे तुम्हें भी मारेंगे; परन्तु आनन्दित हो, मैंने संसार को जीत लिया है।" आपके सतावों को यीशु के द्वारा, प्रभु के क्रूस के द्वारा और प्रभु के क्लेशों के द्वारा देखिये। "उन्होंने मुझे पेटू, पियक्कड़ और दुष्टात्माओं का सरदार कहा।" यीशु ने चालीस दिन उपवास किया। क्या वे पेटू थे? यदि हम अपने क्लेशों की यीशु मसीह के द्वारा देखें, तो वे हमें अति सूक्ष्म (छोटी) दिखाई देते हैं।

"मैं उनमें और तुम मुझ में कि वे सिध्द होकर एक हो जायें, और जगत जाने कि तू ने ही मुझे भेजा, और जैसा तू ने मुझ से प्रेम रखा, वैसा ही मैंने उनसे प्रेम रखा।" (यूहन्ना 17:23) यीशु पिता में एक हो गये थे। उसी ने उन्हें बहुत साहसी बनाया क्योंकि वे पिता में थे। "मेरा सब कुछ तुम्हारा है और तुम्हारा सब कुछ मेरा है।" यीशु पानी पर चले क्योंकि वे पिता में एक थे। हाय, हम उनसे अलग हैं। "क्योंकि ईश्वरत्व की सारी परिपूर्णता सदेह उनमें वास करती है। और तुम उसी में भरपूर हो गये हो, जो सारी प्रधानता और अधिकार का सिरोमणि है।" (कुलुस्सियों 2:9,10) हम उसमें पूर्ण है। यह कितना महान बयान है! यीशु ने प्रार्थना की कि हम सत्य के द्वारा पवित्र किये जाये। आपकी प्रार्थना परमेश्वर का वचन हो। परमेश्वर का आत्मा एलीशा के सेवक पर आया, उसने घोड़ों और परमेश्वर के अग्निमय रथों को देखा। जब तक शैतान की सेना डर से पराजित न हो जाये। जब पवित्रात्मा हमारे उपर हैं, हम उस समय प्रभु को देखेंगे। हमारी मुश्किलें बहुत छोटी दिखने लगेंगी। उनकी आत्मा के द्वारा हम उन सभी को यीशु मसीह के द्वारा देखें।



- एन दानिएल।

संदेश-उपदेश - http://lefi.org/hindi/HindiSermons.htm